जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा बीईओ ऑफिस के 3 लिपिकों विकास मसीह, महेंद्र हंसा और भुवन सिदार को लापरवाही पर डीईओ ने निलंबित कर दिया है. बजट सत्र में ध्यानाकर्षण के जवाब, संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.
डीईओ केएस तोमर का कहना है कि अकलतरा बीईओ आफिस में 3 लिपिक लंबे समय से पदस्थ थे और कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. विस के ध्यानाकर्षण के जवाब में भी लापरवाही बरती गई है.
Home » BEO आफिस के 3 लिपिक निलंबित, विकास मसीह, महेंद्र हंसा, भुवन सिदार निलंबित, बजट सत्र के ध्यानाकर्षण के जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर निलंबित, DEO ने किया निलम्बित