लॉक डाउन, क्वारंटाईन उल्लंघन एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 33 अपराध दर्ज

रायपुर. लॉक डाउन, क्वारंटाईन उल्लंघन करने एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 33 अपराध दर्ज किये हैं। रायपुर में 1, गरियाबंद में 2, धमतरी में 1, महासमुंद 1, बलौदाबाजार में 3, दुर्ग में 6, बेमेतरा में 1, बालोद में 1, बिलासपुर में 5, मुंगेली में 1, रायगढ़ में 1, जांजगीर-चाम्पा में 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1, सरगुजा में 1, कोरिया में 1, सूरजपुर में 2, बस्तर में 1, कोंडागांव में 2, बीजापुर में 1 अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/Gp71-TzqFZ8″ title=”इसे भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  Sakti Action : रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते 6 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने करही और उपनी से की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!