जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण निवासी किसान कांग्रेस के नेता संदीप अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार की सहायता राशि दी है. उनका कहना है कि कोरोना आपदा की इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार के साथ हैं, इसलिए 51 हजार की सहायता राशि चेक के माध्यम से भेजी है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/Gp71-TzqFZ8″ title=”इसे भी देखिए…”]