भैसों गांव के सरपंच आकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया, कोरोना को लेकर वाट्स-एप ग्रुप में फैलाई थी अफवाह, पामगढ़ पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने भैसों गांव के सरपंच आकाश सिंह को गिरफ्तार किया है. सरपंच पर कोरोना को लेकर वाट्स-एप ग्रुप में अफवाह फैलाने का आरोप है. सरपंच ने कोरोना का 100 फीसदी शुद्ध दवा होने का दावा करते हुए वाट्स-एप ग्रुप में पोस्ट किया था, जिसके बाद पामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. आज आरोपी सरपंच आकाश सिंह की गिरफ्तारी पुलिस ने की है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/XJzx738rTGY” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : रास्ता रोककर लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार 2 आरोपी युवक गिरफ्तार, 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

error: Content is protected !!