फायर ब्रिगेड की मशीन से होगी दवाई का छिड़काव, ऑडियो सिस्टम से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का संदेश दिया जाएगा 

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गनिर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए जिले में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। स्वच्छता एवं साफ- सफाई के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। आम नागरिकों को सोशल डिस्टेंश मेंटेन करने, बार-बार हाथ धोने तथा केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशों को कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रह है। इसी कड़ी में फायर ब्रिगेड कीे मशीन का उपयोग कीटनाशक दवाई का उपयोग छिड़़काव के लिए किया जा रहा है। मशीन के द्वारा नगरीय क्षेत्रों में नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाएगा। इस मशीन के साथ ऑडियो सिस्टम भी लगाया गया है। जिसके माध्यम से आम जनता को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी एडवाइजरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से इस मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला सेनानी आरपी मानवटकर सहित होमगार्ड के सैनिक उपस्थित थे।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/z1A5tUBNro4″ title=”इस खबर को भी देखिए…”]



error: Content is protected !!