जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन और धारा 144 के बाद भी 3 ट्रेलर में गिट्टी परिवहन कर रहे 3 ड्राइवरों को जेल भेज दिया गया है. क्रेशर संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.
अकलतरा के जयपुरिया क्रेशर से गिट्टी लेकर 3 ट्रेलर जांजगीर की ओर आ रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर से सिटी कोतवाली पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने गिट्टी से भरे 3 ट्रेलर को पकड़ा और 3 ड्राइवर के साथ ही क्रेशर संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर की. पकड़े गए 3 ड्राइवरों को जेल भेज दिया गया है, वहीं क्रेशर संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/tyoqjCZhiZg” title=”इसे भी देखिए…”]
Home » लॉक डाउन में भी 3 ट्रेलर से गिट्टी परिवहन, तीनों ड्राइवरों को भेजा गया जेल, क्रेशर संचालक पर भी FIR
Be First to Comment