Press "Enter" to skip to content

लॉक डाउन में भी 3 ट्रेलर से गिट्टी परिवहन, तीनों ड्राइवरों को भेजा गया जेल, क्रेशर संचालक पर भी FIR

जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन और धारा 144 के बाद भी 3 ट्रेलर में गिट्टी परिवहन कर रहे 3 ड्राइवरों को जेल भेज दिया गया है. क्रेशर संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.
अकलतरा के जयपुरिया क्रेशर से गिट्टी लेकर 3 ट्रेलर जांजगीर की ओर आ रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर से सिटी कोतवाली पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने गिट्टी से भरे 3 ट्रेलर को पकड़ा और 3 ड्राइवर के साथ ही क्रेशर संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर की. पकड़े गए 3 ड्राइवरों को जेल भेज दिया गया है, वहीं क्रेशर संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/tyoqjCZhiZg” title=”इसे भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : KSK महानदी पॉवर प्लांट में ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत का मामला, पुलिस ने सेफ्टी हेड, ठेकेदार और सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया, पुलिस ने इन धाराओं के तहत किया है जुर्म दर्ज... पढ़िए...

Be First to Comment

Leave a Reply

Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!