प्रधानमंत्री के खिलाफ डॉक्टर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, सीएमएचओ ने दिया नोटिस, भारी पड़ सकता है डॉक्टर को

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा अस्पताल के डॉक्टर केके सिदार द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. लॉक डाउन के भाषण को लेकर डाक्टर केके सिदार ने प्रधानमंत्री पर वाट्स-एप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/bdQ1b_xO6Ik” title=”इसे भी देखिए…”]
मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमएचओ ने डाक्टर केके सिदार को नोटिस जारी किया है और 3 दिन के भीतर जवाब देने निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद डॉक्टर केके सिदार पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है.



Leave a Reply

error: Content is protected !!