केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने ने प्रभारियों ने किया DMO दफ्तर का घेराव, जमकर की नारेबाजी, व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन की चेतावनी

जांजगीर-चाम्पा. जिले में खरीदी के बाद केंद्रों से लाखों क्विंटल धान का उठाव नहीं होने को लेकर खरीदी प्रभारियों ने जिला विपणन दफ्तर जांजगीर का घेराव कर दिया. 3 दिनों के भीतर केंद्रों में जाम पड़े धान को नहीं उठाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.जिले में 78 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई थी. केंद्रों में अभी भी 15 लाख क्विंटल से अधिक धान, जिले के 209 केंद्रों में पड़ा हुआ है. धान का उठाव नहीं होने से केंद्र प्रभारी परेशान हैं. खरीदी प्रभारी, अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन उठाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. इसी समस्या को देखते हुए खरीदी प्रभारियों ने जिला विपणन कार्यालय का घेराव किया.[su_heading size=”16″]इन्हें भी देखें…[/su_heading][su_youtube url=”https://youtu.be/Xi0Gf-Ys94c” title=”इन्हें भी देखें…”]



error: Content is protected !!