Press "Enter" to skip to content

ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस, ग्रामीणों को दी गई जॉब कार्ड और अधिकारों की जानकारी

जांजगीर-चांपा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। इस दौरान मनरेगा के जॉबकार्डधारियों परिवारों, ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वालों की सूची पर चर्चा करते हुए उनसे आवेदन मंगाए गए।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि सभी जनपद पंचायत सीईओ को रोजगार दिवस मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही उन्होंने रोजगार दिवस में कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा था। 7 मार्च को हुए रोजगार दिवस के माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों को मनरेगा के विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।

रोजगार दिवस में सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी देवेन्द्र कुमार यादव ने बलौदा जनपद पंचायत के कमरीद ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को सात पंजी संधारण से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें हितग्राही मूलक कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान बलौदा जनपद कार्यक्रम अधिकारी ह्रदयशंकर, रोजगार सहायक, सचिव आदि मौजूद रहे। जिले की बम्हनीडीह जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भदरा, पोडीशंकर में रोजगार दिवस मनाया गया। इसके अलावा पामगढ़ जनपद पंचायत के खरगहनी, भैंसो, मेकारी, नवागढ़ जनपद पंचायत के पुटपुरा, पचेड़ा, भादा, जैजैपुर जनपद पंचायत के चिखलरौंदा,  मालखरौदा जनपद पंचायत के बंदोरा, बासीनडभरा जनपद पंचायत के गोपालपुर, अकलतरा जनपद पंचायत के बिरकोनी, खटौला सक्ती जनपद पंचायत के किरारी, बलौदा जनपद पंचायत कमरीद आदि में रोजगार दिवस मनाया गया।
[su_heading]इन्हें भी देखें…[/su_heading]



[su_youtube url=”https://youtu.be/LDzwUx42v34″ title=”इन्हें भी देखें…”]

Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!