Press "Enter" to skip to content

पैरावट में लगी आग, फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, ग्रामीणों ने भी आग बुझाने मदद की

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा क्षेत्र के पिरदा गांव में किसान के पैरावट में आग लग गई. आग लगने का कारण अज्ञात है. गांव के रामलाल कर्ष के पैरावट में आग लगने की खबर के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की. साथ ही, फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. इस बीच आग बुझाने ग्रामीण प्रयास करते रहे.

बाद में, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पैरावट में आगजनी से किसान को नुकसान हुआ है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/ZoWYs9Tq0Eo” title=”इसे भी देखिए…”]

error: Content is protected !!