स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस घुसी ट्रांसफार्मर में, बाल-बाल बचे 30 से ज्यादा यात्री, कोरबा से चाम्पा आ रही थी बस 

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के सिवनी गांव के पास मोड़ पर यात्री बस, सड़क किनारे के ट्रांसफार्मर में घुस गई. बस की स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. राहत की बात रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई.

सभी यात्री बाल-बाल बचे. यह यात्री बस, कोरबा से चाम्पा आ रही थी, तभी चाम्पा से पहले सिवनी गांव के मोड़ के बाद स्टेयरिंग फेल होने से बस, सड़क किनारे के ट्रांसफार्मर से टकरा गई. मामले में चाम्पा पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/TGe2Nk2y8Ig” title=”इसे भी देखिए…”]



error: Content is protected !!