एसपी दफ्तर परिसर में पेटिंग स्पर्धा, महिलाओं के सशक्तिकरण का दिया सन्देश 

जांजगीर-चाम्पा. एसपी आफिस परिसर में महिला दिवस के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए पेटिंग स्पर्धा आयोजित की गई. एसपी दफ्तर की बाउंड्रीवाल में स्कूल-कालेज से पहुंची छात्राओं और सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं ने पेटिंग स्पर्धा में भागीदारी निभाई. यहां महिलाओं के उत्थान और जागरूकता से सम्बंधित पेटिंग बनाई गई और लोगों में महिला सशक्तिकरण का संदेश देने की कोशिश की गई.



एसपी पारूल माथुर ने कहा कि लोगों में संदेश देने चित्र बनाने का आयोजन किया गया. बेहतर पेटिंग बनाने वाली छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्सहित किया गया.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/s5wQ0Nf0kzQ” title=”इसे भी देखिए…”]

error: Content is protected !!