Press "Enter" to skip to content

मध्यप्रदेश से आए मजदूरों के भूखे पेट को मिला भोजन , चाम्पा एसडीएम की पहल पर 30 मजदूरों मिला भोजन, लगातार जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही मदद

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा एसडीएम बजरंग दुबे द्वारा लॉक डाउन के बीच तत्परता से पहल की जा रही है और जरूरतमंद को मदद की जा रही है. कोसमन्दा गांव में मध्यप्रदेश से आए 30 मजदूरों के भूखे पेट होने की सूचना के बाद चाम्पा एसडीएम बजरंग दुबे, मौके पर टीम के साथ तत्काल पहुंचे और 30 मजदूरों को खाना का पैकेट उपलब्ध कराया.

चाम्पा एसडीएम ने इससे पहले पोड़ी गांव में हारमोनियम बनाने वाले घुमंतू लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया था और उनके राशन की व्यवस्था कराई थी. शासन के निर्देश के तहत चाम्पा एसडीएम को जहां से भी सूचना मिल रही है, वहां तत्परता से मदद पहुंचाई जा रही है.

चाम्पा एसडीएम बजरंग दुबे ने बताया कि लॉक डाउन के बाद अनुविभाग क्षेत्र में पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है. जहां भी किसी भी तरह की समस्या की सूचना मिल रही है, वहां पहुंचकर लोगों तक हर सम्भव मदद की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/5h4H2h4LXhs” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!