जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाना क्षेत्र के ठठारी गांव में बस ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक में 4 लोग सवार थे. टक्कर से 3 लोगों को चोट आई है. बाइक में सवार एक शख्स, टक्कर के बाद उछलकर ट्रक के शीशे में गिरा, जिससे बस का कांच टूट गया. चारों बाइक सवार ठठारी गांव के रहने वाले हैं.
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. मामले में आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/3Pz25IOBB0c” title=”इसे भी देखिए…”]