जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के भंवतरा-खिसोरा गांव में 12 वीं के छात्र की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. मृतक छात्र का नाम दिलांशु पात्रे था, जो बलौदाबाजार-भाठापारा जिले के मड़वा गांव का रहने वाला था. कंजी नाले के बाद छात्र की लाश मिली, वहीं उसकी बाइक भी मिली है.
सूचना के बाद शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र के परिजन भी पहुंचे. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने परिजन का बयान लेने की बात कही है, वहीं पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा कि आखिर, छात्र की मौत कैसे हुई ? फिलहाल, पुलिस की तफ्तीश चल रही है.
[su_heading]Heading text[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/aYQhV6TsSJA” title=”इन्हें भी देखें…”]
[su_heading size=”16″]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/aYQhV6TsSJA” title=”इन्हें भी देखें…”]
[su_heading size=”16″]इन्हें भी देखें…[/su_heading]