… जब जिला मुख्यालय जांजगीर की सड़क पर SP के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने किया ‘नाईट मार्च’, पढ़िए खबर…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में महिला सशक्तिकरण के लिए पुलिस विभाग द्वारा नाईट मार्च किया गया. एसपी पारुल माथुर के नेतृत्व में रात 10 बजे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, सड़क पर उतरी और नाईट मार्च किया. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पहले यह आयोजन किया गया, जिसमें नारी सशक्तिकरण का संदेश देने नाईट मार्च किया गया. पुलिस कंट्रोल रूम में महिला कमांडो, सामाजिक संस्था की महिलाएं एवं स्कूल-कालेज की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में जुटी और कैंडल जलाकर नारी शक्ति के उत्थान के संकल्प के साथ एकजुटता दिखाई. लोगों ने इस आयोजन की सराहना की है.

पुलिस कंट्रोल रूम से नाईट मार्च शुरू हुआ, जो कचहरी चौक होते हुए नेताजी चौक पहुंचा. यहां से लिंक रोड होते हुए नाईट मार्च बीटीआई चौक पहुंचा, फिर विवेकानन्द मार्ग से होकर कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ.


महिलाओं के नाईट मार्च को लेकर एसपी पारुल माथुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं में जागरूकता लाने और लोगों में संदेश देने नाईट मार्च किया गया. नाईट मार्च में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई. यहां सड़क पर निकलकर महिलाओं ने नाईट मार्च किया.
[su_heading]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/TGe2Nk2y8Ig” title=”इन्हें भी देखें…”]



error: Content is protected !!