Press "Enter" to skip to content

कोरोना अपडेट : बिलासपुर में भी मिला एक और कोरोना मरीज, छग में मरीजों की संख्या हुई 30, कटघोरा के 19 और बिलासपुर के 1 मरीज है कोरोना संक्रमित, 30 में 10 हो चुके हैं स्वस्थ

रायपुर. कोरोना को लेकर बिलासपुर से भी बड़ी खबर है. बिलासपुर में भी एक और मरीज मिला है. पहले भी यहां एक मरीज मिला था, जो स्वस्थ हो चुका है. छग में बीते 12 घण्टे में कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं. बिलासपुर के 1 मरीज के पहले कटघोरा में देर रात 7 और आज दोपहर में 4 नए मिले हैं. इस तरह छग में कोरोना पॉजिटिव की अभी संख्या 20 हो गई है. कटघोरा से अकेले 19 केस है, जिनका एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है.
आपको बता दें, छग में अब तक कोरोना के 30 केस सामने आए हैं, जिसमें 10 स्वस्थ हो चुके हैं. कुल संख्या 30 की बात करें तो कोरबा जिले में 21, रायपुर में 5, बिलासपुर में 2, राजनांदगांव में 1 और भिलाई-दुर्ग में 1 केस सामने आ चुके हैं. इसमें रायपुर के सभी 5 मरीज, कोरबा जिले के 2, बिलासपुर जिले 1, राजनांदगांव के 1 और भिलाई-दुर्ग के 1 मरीज यानी कुल 10 मरीज स्वस्थ अब तक हो चुके हैं.



इसे भी पढ़े -  ना ट्रांसफर, ना डेपुटेशन... छत्तीसगढ़ का एक राजपत्र हजारों कर्मचारियों के लिए बना मुसीबत, पढ़ें नए नियम

Related posts:

इसे भी पढ़े -  Janjgir Arrest : चार पहिया वाहन की चोरी करने वाला आरोपी राताखार से गिरफ्तार, वाहन भी बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!