भोपाल. मप्र में शिवराज सिंह सरकार में 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. काफी दिनों से शिवराज सरकार, बिना कैबिनेट की चल रही थी. राजभवन में नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह ने मंत्री पद व गोपनीयता शपथ ली. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को भी शिवराज मंत्रिमंडल में जगह मिली है. शपथ ग्रहण के वक्त, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राजभवन में मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में होगी. यहां मन्त्रियों को विभागों का बंटवारा भी किया सकता है. कैबिनेट की पहली बैठक में कोरोना पर विशेष चर्चा हो सकती है, क्योंकि मप्र में कोरोना के काफी मामले सामने आ रहे हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/KZE24NfntnY”]