रायगढ़. धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत बोरो रेंज के ग्राम चाल्हा परिसर के कक्ष क्रमांक 678 आर एफ जंगल स्थानीय नाम तेतरछरिया के समीप ग्रामीण महिला पर वन्यप्राणी भालुओं द्वारा हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. सुबह 6 बजे मानमोति बैगा पति सुधरराम बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चाल्हा दिशा मैदान के लिए गई हुई थी. इसी दरमियान उसकी मुठभेड़ जंगली भालू से हो गई, तभी भालू ने उस पर हमला बोल दिया जिससे महिला घायल हो गई, उसके गले और सिर में चोट आई. महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर गांव के ही 65 वर्षीय व्यक्ति कांशीराम पिता रोन्हाराम घटना स्थल पर पहुंचा और किसी तरह महिला को बचाते हुए भालू को भगाया. अस्पताल में भर्ती घायल ग्रामीण महिला की स्थिति में सुधार है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/Mc74TZ9O6GU”]