बलौदाबाजार. जिले के पलारी थाने के छेरकाडीह गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शनिवार-रविवार दरमियानी रात आरोपी ने एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
अज्ञात आरोपी ने निर्मम तरीक़े से बेटे और उसके माता- पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है.
आरोपी ने देर रात, घटना को अंजाम दिया है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी के बारे में पुलिस सुराग जुटाने लगी है. हत्या की वजह भी अभी साफ नहीं हो सका है. ऐसे में आरोपी की जब गिरफ्तारी होगी तो घटना की स्थिति स्पष्ट होगी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/kdEGQwMia3U”]