बलौदाबाजार जिले की बड़ी खबर : एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, अज्ञात आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम, तफ्तीश में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार. जिले के पलारी थाने के छेरकाडीह गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शनिवार-रविवार दरमियानी रात आरोपी ने एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
अज्ञात आरोपी ने निर्मम तरीक़े से बेटे और उसके माता- पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है.
आरोपी ने देर रात, घटना को अंजाम दिया है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी के बारे में पुलिस सुराग जुटाने लगी है. हत्या की वजह भी अभी साफ नहीं हो सका है. ऐसे में आरोपी की जब गिरफ्तारी होगी तो घटना की स्थिति स्पष्ट होगी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/kdEGQwMia3U”]



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' सर्व सहमति से प्रस्ताव हुआ पारित, कई अहम मुद्दों को लेकर की गई चर्चा, जनपद अध्यक्ष ने कहा, 'पैसों की होगी बचत'

error: Content is protected !!