मुख्यमंत्री ने कांकेर जिले में तालाब में डूबने से चार सगी बहनों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया, पीड़ित परिवार को 16 लाख रूपए की राशि तत्काल स्वीकृत

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उत्तर बस्तर कांकेर जिले के अंतर्गत नरहरपुर तहसील के ग्राम रावस में एक ही परिवार की चार सगी बहनों के तालाब में डूबने से हुई असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के तहत चार-चार लाख के हिसाब से कुल 16 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई। ग्राम रावस के एक ही परिवार के चार सगी बहनों- कुमारी भूमिका नेताम तीन वर्ष, कुमारी नर्मदा नेताम 6 वर्ष, कुमारी गिरजा नेताम 9 वर्ष और कुमारी नेत्रा नेताम 11 वर्ष की आज तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। उनके पिता फूलचंद तथा माता श्रीमती गंगा बाई को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।



error: Content is protected !!