कोरोना और लॉकडाउन : फेसबुक पर रोज LIVE रहेंगी जांजगीर-चाम्पा पुलिस, हर दिन 2 बार होगी लाइव चर्चा, पुलिस अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, पहले दिन 25 अप्रेल को दोपहर डेढ़ बजे LIVE रहेंगी एसपी पारुल माथुर, देखिए सूची… कब और किस वक्त, कौन पुलिस अधिकारी रहेंगे LIVE

जांजगीर-चाम्पा. जिला पुलिस ने कोरोना और लॉकडाउन को लेकर आम लोगों से जुड़ने पहल शुरू की है. 25 अप्रेल से 2 मई तक दो वक्त दोपहर डेढ़ बजे और शाम 6 बजे, फेसबुक पर पुलिस अधिकारी लाइव चर्चा करेंगे. जिला पुलिस के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव चर्चा की जाएगी. इसके माध्यम से लोगों से जानकारी साझा की जाएगी और सुझाव में लिए जाएंगे.
फेसबुक लाइव के पहले दिन 25 अप्रेल को दोपहर 1:30 बजे एसपी पारुल माथुर, फेसबुक पर लाइव रहेंगी. इसके बाद हर रोज के लिए दोपहर और शाम, दोनों वक्त में फेसबुक लाइव के माध्यम से चर्चा के लिए पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
कब-कब, कौन-कौन अधिकारी, फेसबुक लाइव रहेंगे, देखिए सूची… 



error: Content is protected !!