Press "Enter" to skip to content

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने मुख्यमंत्री से टेलीफोन पर की चर्चा, मनरेगा कार्यों से गांवों में उन्नत कृषि और स्थायीपरिसंपत्तियों के निर्माण पर की विस्तृत चर्चा

रायपुर. देश के उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने आज टेलीफोन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की। श्री नायडु ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कार्यों से गांवों में खेती-किसानी को उन्नत बनाने अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने तथा रोजगार मूलक कार्यों से गांवों में कृषि की स्थायी परिसंपत्तियों के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उप राष्ट्रपति श्री नायडु को बताया कि देशव्यापी लाॅकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ में 11 हजार 504 ग्राम पंचायतों में से वर्तमान 9 हजार 687 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत रोजगार मूलक कार्य संचालित किए जा रहे है। इसमें गांवों में 43 हजार 325 रोजगार मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिसमें 12 लाख 81 हजार 327 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उपराष्ट्रपति को राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी के तहत संचालित ग्रामीण विकास के कार्यों की भी जानकारी दी। उपराष्ट्रपति श्री नायडु ने मनरेगा के अलावा छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट से निपटने के लिए किए गए इंतजामों पर भी मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की।



इसे भी पढ़े -  Big News: विसर्जन के लिए गए 11 बच्चे-बच्चियां बहे, तीन के शव बरामद, तलाश अब भी जारी
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!