प्री-पीईटी से लेकर प्री-बीएड और प्री-डीएड के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई, कोरोना लॉक डाउन के कारण व्यापमं ने लिया फैसला, देखिए… किस परीक्षा की तिथि कब तक…

रायपुर. कोरोना ने पूरे देश का टाइम टेबल बिगाड़ दिया है. परीक्षाएं रद्द हैं, क्लास बंद है और परीक्षार्थी नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( व्यापमं ) ने भी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है.

पीईटी से लेकर बीएड और डीएड तक की परीक्षाओं के लिए आवेदन अब नई तारीखों से भरे जाएंगे. पीईटी के लिए 17 मार्च से आवेदन शुरू होगा, जो 3 मई से चलेगा. उसी तरह फार्मेसी की के लिए आवेदन भी तारीख 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है. पीएटी, पीपीटी, बीएड और डीएड के लिए भी आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है. हालांकि, परीक्षा की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है.



error: Content is protected !!