महिला के जेवर की लूट, आरोपी को गिरफ्तार किया गया, 3 अप्रेल को हुई थी लूट की घटना

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के शास्त्री चौक के पीछे की गली में महिला के जेवर की लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी वाहिद खान गिरफ्तार कर लिया है और उसे कल 6 अप्रेल को कोर्ट में पेेेश किया जाएगा.
दरअसल, अकलतरा के शास्त्री चौक के पीछे गली में 3 अप्रेल की सुबह महिला चंदन बाई, गोबर उठा रही थी. इसी दौरान पीछे से अज्ञात शख्स ने महिला को धक्का दे दिया. महिला के जमीन पर गिरने के बाद बदमाश ने महिला के गले मे पहने जेवर ( कीमती 18 हजार ) को लूटकर फरार हो गया. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तफ़्तीश की और आसपास क्षेत्र के सीसी टीवी फुटेज को खंगाला और मुखबिर लगयाया गया, जिसके बाद अकलतरा के वार्ड 10 तुरकापारा के वाहिद खान पर संदेह हुआ. पूछताछ में आरोपी ने लूट की वारदात को कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने लूटे जेवर को बरामद किया. पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud Arrest : जमीन धोखाधड़ी करने के मामले में फरार आरोपी को बलौदा पुलिस ने कुरमा गांव से किया गिरफ्तार, 5 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

error: Content is protected !!