जिले से बाहर अनावश्यक आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश, पुलिस निगरानी के लिए सीसी कैमरे का होगा उपयोग

जांजगीर-चांपा. कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले में गठित कोर कमेटी की बैठक जिला कार्यालय मे कलेक्टर जेपी पाठक ने ली। कलेक्टर ने कहा कि पड़ोसी जिलों में कोविड-19  से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ने से जिले में सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि जिले की सीमाओं पर अनावश्यक आने जाने वालों को तत्काल रोका जाए। इसी प्रकार विदेश से आए या  अन्य राज्यों से आए या अन्य जिलों के संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में रहे होने की जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगो द्वारा निर्देशों का उंल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने कहा कि अंतर जिला गतिविधियों पर नजर रखने और शहरी क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसी कैमरे का उपयोग किया जा किया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर से कहा कि सीसी कैमरे के लिए पाईंट निर्धारित कर तत्काल सूची तैयार करें। इसके लिए जिला प्रशासन के पास उपलब्ध कैमरे का उपयोग किया जाएगा। बैठक में कोविड-19 के कारण लाकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को पहुंचाई जा रही राहत के बारे में जानकारी ली गई। संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा ने नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं की जानकारी दी एवं उस पर की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, एडीएम श्रीमती लीना कोसम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/PbzdyzjxeXM” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



error: Content is protected !!