जांजगीर-चाम्पा. सड़क पर नोट फेंके जाने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और एहतियातन तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को सील कर दिया है. मामला जांजगीर क्षेत्र के घुठिया गांव का है. ग्रामीणों ने तहसीलदार प्रकाश साहू को अज्ञात शख्स द्वारा सड़क पर नोट फ़ेंके जाने की सूचना दी, इसके बाद वे मौके पर पहुंचे. साथ ही, मेडिकल टीम को बुलाया गया. मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और मेडिकल टीम द्वारा नोटों की जांच की जा रही है. फिलहाल, अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है कि नोटों को किसने और क्यों फेंका है. मेडिकल टीम की रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तमाम तरह की चर्चा है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/KZE24NfntnY”]