जिले में फिर मिले 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 19 पुरुष और 7 महिला है मरीज, पामगढ़, जैजैपुर, बम्हनीडीह, सक्ती और अकलतरा ब्लाक के अलग-अलग गांवों में आए मामले

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोना को लेकर बड़ी खबर है. जिले में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 19 पुरुष और 7 महिला है. ये 26 पॉजिटिव मरीज पामगढ़ ब्लाक के कोसला, सेमरिया, झूलन, केसला, बिलारी, सिर्री गांव में मरीज मिले हैं, वहीं जैजैपुर ब्लाक के सराईपाली, रायपुरा गांव में मरीज मिले हैं. सक्ती ब्लाक के असौन्दा, पलाड़ीकला गांव में मरीज मिले हैं. बम्हनीडीह ब्लाक के पोड़ीकला गांव और अकलतरा ब्लाक के पकरिया-लटिया में पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है.
आपको बता दें, जिले में अब तक कुल 93 कोरोना मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीज की संख्या 79 है.



error: Content is protected !!