जांजगीर-चाम्पा. जिले में आज सुबह तेज बारिश हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी है. अकलतरा क्षेत्र के तरौद गांव में पति और पत्नी, खेत गए थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी और पत्नी को चपेट में ले लिया. इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. यहां पति, बाल-बाल बचा. घटना की सूचना के बाद अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
अकलतरा टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/wg-o4Uk2UDY”]