बिलासपुर रोट्री क्वीन ने ई-रिक्शा महिला चालकों को सूखा राशन के साथ ही स्वच्छता का दिया सन्देश

बिलासपुर. पेंडेमिक की मार ई-रिक्शा महिला चालकों को लॉक डाउन के दौरान बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है, जिससे उनको जीवनयापन करने में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. पैसों की किल्लत के कारण जरुरत की सामान भी नहीं खरीद सकते, ऐसे मुस्किल घड़ी में इन सभी महिलाओं को रोट्री क्वींस की अध्यक्ष पायल लाठ के मार्गदर्शन और रोटेरियन रिंकी उपवेजा के सहयोग से रोटेरियन मनीषा जायसवाल ने सूखा राशन वितरण किया. लगभग 15 महिलाओं को 5 किलो आटा, 1 लीटर तेल, 2 किलो दाल, 2 किलो आलू, साबुन के साथ पास्ता भी बांटा गया और साथ ही चालक का जन्म दिवस भी मनाया गया, प्रोत्साहन राशी भी दी गई. इसी ई-रिक्शा चालक में से एक महिला को बेघर होने जैसी समस्या का सामना करना पडा है.

रोट्री क्वींस ने हमेशा की तरह अपने मदद भरे हाथ आगे बढ़ाया और सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.
इस दौरान आरक्षक मनीषा यादव और रोट्री क्वीन मनीषा जायसवाल की उपस्थिति में महिला थाना रक्षित प्रांगण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.



इसे भी पढ़े -  Sakti Elephant Big Update : रैनखोल के पहाड़ से सलिहाभांठा गांव वापस लौटा हाथियों का दल, किसानों की फसल को किया नुकसान, वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की गई अपील

error: Content is protected !!