नदी में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम से होगा मौत के कारण का खुलासा

जांजगीर-चाम्पा. सोन नदी में युवक की लाश मिली है. मृतक का नाम दिनेश नारंग था. मामला हसौद थाना क्षेत्र के कैथा गांव का है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
हसौद थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि कैथा गांव का युवक दिनेश नारंग, सुबह सोन नदी में नहाने गया था. बाद में नदी में उसकी लाश मिली. परिजन ने मिर्गी बीमारी से पीड़ित होना बताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चलेगा. मामले में पुलिस की जांच चल रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/H3YSck2Th0U”]



error: Content is protected !!