जांजगीर-चाम्पा. रेत का अवैध परिवहन करते 9 गाड़ी पर कार्रवाई, खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई, हसौद, बम्हनीडीह और नगरदा क्षेत्र में हुई कार्रवाई.
हसौद के करही गांव में 5, बम्हनीडीह में 3 और नगरदा में 1 गाड़ी पर कार्रवाई. खनिज विभाग की उड़नदस्ता की टीम ने की कार्रवाई.
जिला खनि अधिकारी एनके सूर ने बताया कि हसौद, बम्हनीडीह और नगरदा क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उड़नदस्ता टीम को भेजी गई थी और 9 वाहनों पर कार्रवाई की गई है.