जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले के कोविड-19 अस्पताल और आईसोलेसन सेंटर्स के सुव्यवस्थित संचालन एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डिप्टी कलेक्टर करूण डहरिया ( मोबाईल नंबर 7828674523) को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
जारी आदेश के अनुसार श्री डहरिया को कोविड-19 अस्पताल जिला चिकित्सालय परिसर, दिव्यांग स्कूल पेण्ड्रीभाठा, आकांक्षा परिसर जर्वे, लाईब्रेरी भवन दिव्यांग स्कूल परिसर पेण्ड्रीभाठा, आईटीआई कुलीपोटा और कृषि महाविद्यालय छात्रावास जर्वे में मरीजों को कक्ष आंबंटन, मूलभूत सुविधाओं जैसे शु़़द्व पेयजल, विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि की माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है।
इस कार्य में सहयोग के लिए विभिन्न विभागों के 08 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इनमें पीएचई के उप अभियंता पवन कुमार अग्रवाल, उप अभियंता यशवंत कुमार ठाकुर, उप अभियंता पीडब्ल्यूडी (ई एण्ड एम) पी एल चन्द्रा, सीएसपीडीसीएल के सहायक अभियंता सौरभ विश्वकर्मा, कनिष्ठ अभियंता विनोद सोनी, नगर पालिका जांजगीर-नैला के उप अभियंता नारायण आदित्य और प्लेसमेंट कर्मचारी अरविंद राठौर को नियुक्त बनाया गया है।