



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के दर्रीटांड़ गांव के बांध में आज सुबह बुजुर्ग की लाश मिली थी. उसकी पहचान हो गई है. 16 सितम्बर से यानी 5 दिनों से 70 साल का बुजुर्ग लापता था. मृतक का नाम अहमद खान था, जो संजय नगर अकलतरा का रहने वाला था.

पुलिस ने बांध से शव को बाहर निकलवा करके, पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

टीआई रविन्द्र अनन्त का कहना है कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. 16 सितम्बर से लापता था, 18 सितम्बर को परिजन ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी. आज बांध में डेडबॉडी मिली, उसके बाद परिजन ने उसकी पहचान की. मामले में जांच की जा रही है.



