जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के बिलारी गांव में तालाब में नहाने गई 70 साल की बुजुर्ग महिला का पैर, पचरी से फिसल गया और महिला तालाब में गिर गई. यहां तालाब में डूबने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि बिलारी गांव में 70 साल की बुजुर्ग साधमती साहू, तालाब में नहाने गई थी, जहां पचरी में उसका पैर फिसल गया और महिला तालाब में गिर गई. उसके बाद महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
थाने में सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.