जांजगीर-चाम्पा. गृहनगर खरौद में अविभाजित मप्र के कांग्रेस अध्यक्ष और 6 बार के सांसद रहे स्व. परसराम भारद्वाज को 5 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया गया. 1980 से 1998 तक वे सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे. इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे.
छग के सीएम भूपेश बघेल ने भी पूर्व सांसद को नमन किया है और उनके राजनीतिक यात्रा को याद किया है.
कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व सांसद के बेटे रवि भारद्वाज ने कहा कि उनकी सादगी और मिलनसार व्यवहार को लोग आज भी याद करते हैं. उनके मित्र भी पूर्व सांसद के अपनेपन को यादकर भावुक हो गए. यहां पूर्व सांसद के सभी परिजन भी मौजूद थे.
इस मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर, लोचन शर्मा, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य ज्योति किशन कश्यप, नवल सिंह, भुवनेश्वर साहू, श्याम साहू, विनोद खूंटे, योगेश राठौर, हरप्रसाद साहू, कल्याण बर्मन, शिखर कौशिक, विजय यादव, किशोर निराला, रामनारायण बघेल, राजेश शर्मा, नारायण खंडेलिया, निखिल दिव्य, पुष्कर भारद्वाज, अजय वर्मा, योगेश बघेल, करण साहू, उदल कश्यप समेत अन्य लोग भी पहुंचे.