जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेंदरी गांव में बाड़ी में सिंचाई करते टुल्लू पम्प की 55 साल के किसान की मौत हो गई. मृतक किसान का नाम रामकुमार पटेल था. मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, किसान रामकुमार पटेल, अपनी बाड़ी में सिंचाई के लिए टुल्लू पम्प में तार लगा रहा था. इसी दौरान किसान, करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.