जांजगीर-बलौदा पन्तोरा उपथाना क्षेत्र के पुरेना गांव में तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
पन्तोरा उपथाना प्रभारी अवनीश श्रीवास ने बताया कि घटना कल बुधवार को हुई थी. पुरेना गांव के कोटवार कपूरदास, तालाब में नहाने गया था. वहां पचरी में कोटवार का पैर फिसल गया और उसके सिर पर चोट आई, जिसके बाद तालाब में गिरने से कोटवार की मौत हो गई.
सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की गई. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.