अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन, कॉलेज में ही उत्तरपुस्तिका जमा करने की मांग

जांजगीर-चाम्पा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका‌ को खरौद कॉलेज में ही संकलन हेतु प्राचार्य को अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
यूनिवर्सिटी आदेश के अनुसार, डाक घर में उत्तर पुस्तिका जमा करने का आदेश दिया गया था, लेकिन छात्रों को इस कोरोना काल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं भारी भीड़ भी जमा हो जा रही है, इस लिए छात्रों की समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति के नाम शासकीय लक्ष्मणेश्वर कॉलेज खरौद के प्राचार्य को उत्तर पुस्तिका कॉलेज में जमा लेने हेतु ज्ञापन सौंपा गया.
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरौद इकाई के अध्यक्ष रुपेश सोनी, नगर मंत्री अंकुश केसरवानी, शिवरीनारायण इकाई नगर अध्यक्ष शुभम यादव, नगर मंत्री आकाश यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.



error: Content is protected !!