जांजगीर-चाम्पा. जिले की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में राम वन गमन पथ के तहत 35 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण होगा. कल 1 नवम्बर को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में कई मंत्री भी शामिल होंगे.
इसकी तैयारी स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है. तैयारी का जायजा लेने जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान शिवरीनारायण पहुंची. इस दौरान नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, पार्षद मनोज तिवारी समेत अन्य पार्षदगण, सीएमओ हितेंद्र यादव मौजूद थे.
बता दें, राम वन गमन पथ के तहत शिवरीनारायण में 4 फेस में सौंदर्यीकरण का कार्य होगा, जिसके तहत 35 करोड़ से विकास के कार्य होंगे. इन कार्यों में बैराज से लेकर महानदी किनारे के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में विकास कार्य होंगे.
40 फ़ीट राम की प्रतिमा के साथ ही विशाल गेट का निर्माण किया जाएगा. इस तरह शिवरीनारायण के चौतरफा विकास की उम्मीद बढ़ी है.