जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के बीरभाठा चौक के पास शिक्षक उठाईगिरी का शिकार हो गया और स्कूटी में रखे बैग को बदमाशों ने पार कर दिया. बैग में 68 हजार रुपये थे.
वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है. बदमाश, सीसी फुटेज में कैद हुए हैं. आरोपियों की पतासाजी में इसी क्लू को आधार मानकर तफ्तीश कर रही है.
मालखरौदा थाने के टीआई कमल महतो ने बताया कि सतगढ़ गांव के रहने वाले शिक्षक पंकज चन्द्रा, स्कूटी से मालखरौदा आया था और किराने की दुकान में खरीददारी करने गया था. शिक्षक ने स्कूटी को सड़क किनारे में खड़ी किया था और स्कूटी में रखे बैग में 68 हजार रुपये था, जिसे अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया. शिक्षक, वापस स्कूटी के पास आया तो रुपये से भरा बैग नहीं था.
सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसी टीवी फुटेज को खंगाला. इसमें 2 युवक दिख रहे हैं. एक बाइक में है और दूसरा पैदल है, जो स्कूटी से बैग को ले जा रहे हैं. मामले में जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है.