प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल और दो भाइयों को मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया, कोर्ट में पेश किया गया

रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल और दो भाइयों को मनी लाॅन्ड्रिंग, ग्रामीणों के बेनामी खाते खुलवाने के मामले में गिरफ्तार किया है. ईडी ने इन सभी को मंगलवार को रायपुर जिला अदालत में पेश किया.
उल्लेखनीय है कि पहले भी बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने एक साथ कार्रवाई की थी. आरोप था कि उन्होंने मजदूरों के नाम पर बैंक खाता खुलवाया था, जिसकी जानकारी संबंधित लोगों को नहीं थी.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : कुआं में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, दोनों बच्चियां चचेरी बहन, सदमे में परिजन, रो-रोकर बुरा हाल, तफ्तीश कर रही पुलिस

error: Content is protected !!