ट्रक में भरे 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, हरियाणा से आ रहा था ट्रक, शराब से भरे ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार

कोरिया. कोरिया जिले में पुलिस ने महंगी शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है. यह ट्रक, हरियाणा से शराब लेकर आ रहा था. यहां पकड़ी गई 320 पेटी शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है.
मामले में एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह शराब किसकी है, ड्राइवर की तलाश की गई, लेकिन उसका भी कोई पता नहीं चला है. जिले में पहली बार अंग्रेजी शराब की इतनी बड़ी खेप पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कार्रवाई की है.
मुखबिर की सूचना पर सीएसपी चिरमिरी के नेतृत्व में पोड़ी थाना, नागपुर चौकी, खड़गवां थाना, मनेंद्रगढ़ थाना की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में नाकेबंदी की थी. इस दौरान नेशनल हाइवे और कनेक्ट होने वाले रास्तों को सील किया गया था.



error: Content is protected !!