कौन बनेगा करोड़पति : IPS मोहिता को नहीं पता था 7 करोड़ के सवाल का जवाब, इसलिए शो से किया क्विट… क्या था सवाल और उसका जवाब… जानिए…

कौन बनेगा करोड़पति के मंगलवार के एपिसोड में IPS मोहिता शर्मा करोड़पति बनीं. मोहिता से 1 करोड़ जीतने के बाद ‘केबीसी’ में 7 करोड़ का सवाल किया गया, लेकिन मोहिता को इसका जवाब नहीं पता था और 7 करोड़ के सवाल पर कंटेस्टेंट कोई लाइफलाइन नहीं यूज कर सकता, इसलिए एक लाइफलाइन होने के बाद भी मोहिता इसका इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं.
क्या आप जानते हैं 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब – बंबई में वाडिया समूह द्वारा निर्मित इनमें से किस जहाज को 1817 में लॉन्च किया गया था, जो ब्रिटेन का सबसे पुराना मौजूद युद्धपोत है ?
A. एचएमएस मिंडेन
B. एचएमएस कॉर्नवॉलिस
C. एचएमएस त्रिंकोमाली
D. एचएमएस मिनी
मोहिता को इस सवाल का जवाब नहीं पता था, इसलिए वह शो क्विट करने का फैसला लेती हैं.
इसका सही जवाब है – एचएमएस त्रिंकोमाली
IPS मोहिता शर्मा 1 करोड़ जीत चुकी है, यह था 1 करोड़ का सवाल…
मोहिता से जो 1 करोड़ का सवाल पूछा गया था वह था – इनमें से किस विस्फोटक पदार्थ का पेटेंट सबसे पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशास्त्री जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ने करवाया था और जिसका पहली बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया ?
A. एचएमएक्स
B. आरडीएक्स
C. टीएनटी
D. पीईटीएन
इसका सही जवाब – आरडीएक्स



error: Content is protected !!