अगवा किए गए बच्चे को छह घंटे के भीतर ही सकुशल छुड़ाया गया, बच्चे का मामा ही अपहरणकर्ता निकला, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

महासमुंद. फिंगेश्वर में अगवा किए गए बच्चे को छह घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है. इस मामले में अगवा किए गए बच्चे का मामा ही अपहरणकर्ता निकला.
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने घुमाने ले जाने के बहाने इस बच्चे को अगवा कर लिया था.



मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डाॅ. आनंद छाबड़ा ने गरियाबंद और रायपुर साइबर सेल के पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. 

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : छग के कई जिलों की पुलिस को छकाता रहा शातिर महाठग, 20 से ज्यादा ठगी की, आखिरकार अब पहुंचा सलाखों के पीछे... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!