भोपाल. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की उपचुनाव में हार की धमक दिल्ली तक पहुंच चुकी है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी उपचुनावों में कांग्रेस के परफॉर्मेंस से खफा हैं.
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से हुई मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी ने 19 सीटों पर हुई हार की पूरी रिपोर्ट देने को कहा है. लिहाजा, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जिलाध्यक्षों, चुनाव प्रभारियों से हफ्तेभर के भीतर रिपोर्ट तलब की है. इस तरह भितरघातियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है.