युवाओं को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम में विभागों के समन्वय से मिलेंगे बेहतर परिणाम : जिपं सीईओ, जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

जांजगीर-चांपा. नेहरू युवा केन्द्र ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ) भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर यशवंत कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को उनके प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि युवाओं को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों में समन्वय बनाकर काम करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसलिए जरूरी है कि युवाओं को विभिन्न गतिविधियों में जोड़कर उनके कौशल विकास को विकसित किया जाए।
बैठक में वार्षिक कार्ययोजना, 2020-21 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, समन्वित कार्यक्रमों, विभिन्न विभाग के सुझावों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिपं सीईओ ने बैठक में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण, शहरी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने और इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कौशल विकास में अवसर प्रदान मिलते हैं। इसलिए इससे अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। वर्तमान में कोविड-19 से संबंधित चल रहे कार्यक्रमों में युवाओं को जोड़कर उन्हें गांव-गांव में भेजकर लोगों को प्रेरित करते हुए जागरूक किया जा सकता है। वहीं स्वच्छता जागरूकता के लिए भी नेहरू केन्द्र से जुड़े हुए युवाओं को शामिल करते हुए स्वच्छता की अलख गांव-गांव में जलाई जा सकती है।
फिट इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से भी युवाओं को जोड़कर उन्होंने इस दौरान जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ने कहा। कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों का अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र राहुल सैनी द्वारा वार्षिक कार्ययोजना पर बिंदुवार जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से 15 से 29 वर्ष के युवाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जाता है। इसमें स्वच्छता, खेलकूद, कला, संस्कृति, शिक्षा आदि गतिविधियों में जोड़कर प्रशिक्षण दिया जाता है।
बैठक में जिला पंचायत, जिला खेल अधिकारी, एनसीसी नोडल अधिकारी, कौशल विकास विभाग नोडल अधिकारी, युवा नेता आदि उपस्थित थे।



error: Content is protected !!