विधायक नारायण चन्देल ने 15 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का किया भूमिपूजन, ग्रामीणों ने जताई खुशी

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जांजगीर चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल आज ग्राम जर्वे (च) में विधायक विकास निधि से 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.

इस मौके पर विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि सीसी रोड बनने से गांव की गली में आवागमन में सहूलियत होगी. सीसी बनने के बाद बारिश में भी ग्रामीणों को कोई दिक्कत नहीं होगी.



यहां सीसी रोड के भूमिपूजन से ग्रामीणों में खुशी है और उन्होंने विधायक का आभार जताते हुए उनके प्रयास की तारीफ की है.

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, रोहित कश्यप, संजय सूर्यवंशी, सतीश शर्मा, कृष्णमुरारी कश्यप, ग्राम के सरपंच व पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए… Video[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/1oKb4o3eung”]

error: Content is protected !!