जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में किसानों ने बीज निगम कार्यालय के सामने धरना दिया. एक साल बाद भी धान के बोनस की राशि नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी है.
कृषक चेतना मंच के नेतृत्व में आयोजित धरना के बाद किसानों ने तहसीलदार और बीज निगम के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस पर बीज निगम के अधिकारी ने राशि जारी करने शासन को पत्र भेजने की बात कही है.
किसानों ने कहा है कि बोनस की राशि जल्द नहीं मिली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
आपको बता दें, किसानों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई, जिसके बाद किसानों को अब अपने हक के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है.