जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर में किराना व्यवसायी महावीर अग्रवाल, लूट का शिकार हो गया. बाइक में पहुंचे 2 नकाबपोश युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और बैग में रखे ढाई लाख रुपये को लूटकर फरार हो गए. लूट की घटना सीसी टीवी में भी कैद हुई है.
इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है. दोनों बदमाश, सारंगढ़ मार्ग की ओर भागे. पुलिस द्वारा बदमाशों का सुराग सीसी टीवी से जुटाने की कोशिश हो रही है.
जिले में लगातार लूट और चोरी की घटना हो रही है और बदमाशों के हौसले बुलंद है.